Wednesday, September 26, 2018

बीएचयू में एक बार फिर पसरा तनाव, हिंसा और आगजनी

राणसी का काशी हिन्दू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू परिसर एक बार फिर हिंसक गतिविधियों का शिकार हो गया है.
यहां के सर सुन्दर लाल अस्पताल में किसी मरीज़ की एक बेड की मांग से डॉक्टरों के साथ शुरू हुआ विवाद मार-पीट, हिंसा, तोड़-फोड़, आगजनी और फिर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया.
जूनियर डॉक्टर इस समय अपनी मांगों को लेकर वीसी कार्यालय के पास स्थित एलडी गेस्ट हाउस के बाहर धरने पर बैठे हैं और पूरे परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसबल और पीएसी को तैनात किया गया है.
इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने 28 सितंबर तक शैक्षणिक कार्य स्थगित करने और रेज़िडेंट डॉक्टरों को 24 घंटे के भीतर छात्रावास खाली करने का अल्टीमेटम दिया है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को किसी मरीज़ के साथ बीएचयू परिसर स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में आए उनके परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ कथित तौर पर मारपीट की. यही नहीं, मेडिकल छात्रों के साथ बाहर से आए कुछ लोगों ने धन्वंतरि छात्रावास में घुसकर मारपीट की.
इस घटना के बाद रेज़ीडेंट डॉक्टरों ने परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी की. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और एटीएम में भी तोड़-फोड़ की गई. हिंसा में कई जूनियर डॉक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
विवाद के बाद परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी को बुला लिया गया. मंगलवार सुबह विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एलबीएस, रुइया एनेक्सी और धन्वंतरि हॉस्टल खाली कराने के आदेश जारी कर दिए गए तो वहीं 28 सितंबर तक के लिए विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया.
हॉस्टल खाली कराने संबंधी विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश से छात्रों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर आ गया. कई छात्र तो हॉस्टल खाली भी करने लगे लेकिन ज़्यादातर छात्र प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं. छात्र चीफ़ प्रॉक्टर प्रोफ़ेसर रोयाना सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं.
धरने में शामिल एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "हम हॉस्पिटल में पिट भी रहे हैं, हमें कोई सुरक्षा भी नहीं दी जा रही है. दूसरे हमसे ही हॉस्टल खाली कराया जा रहा है. हॉस्पिटल में आए दिन मरीज़ों के तीमारदार जूनियर डॉक्टरों से मारपीट करते हैं लेकिन डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन कभी गंभीर नहीं दिखता."
इस बीच, बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने पूरी तरह से अपनी सेवाएं देना बंद कर दिया है.
स्थानीय पत्रकार नीलांबुज तिवारी कहते हैं, "'ट्रॉमा सेंटर में दुर्घटनाग्रस्त मरीज़ आते हैं, ऐसे में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. सर सुंदरलाल अस्पताल के सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं, सिर्फ़ सीनियर डॉक्टर ही मरीज़ देख रहे हैं. लेकिन समस्या ये है कि सैंपलिंग और जांच का काम तो सब जूनियर डॉक्टर ही करते हैं, इसलिए मरीज़ों को काफ़ी परेशानी हो रही है."
बीएचयू का सर सुंदरलाल अस्पताल न सिर्फ़ वाराणसी बल्कि आस-पास के कई ज़िलों के लोगों के लिए इलाज का भरोसेमंद स्थान है. बड़ी संख्या में लोग यहां इलाज के लिए आते हैं.
घटना के बाद से ही परिसर में जहां एक ओर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं, अस्पताल में मरीज़ों के परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं. हालांकि, अस्पताल के अधीक्षक प्रोफ़ेसर विजयनाथ मिश्र का दावा है कि अस्पताल में ज़रूरी सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं.
किसी भी देश के जन-जीवन, लोगों के रहन-सहन, खान-पान और संस्कृति की विशेषता बताने वाली कुछ किताबें होती हैं. लेकिन जापान विलक्षण है. इस देश के बारे में जानने के लिए लोग यू-ट्यूब का सहारा ले रहे हैं.
जापान के 'लोमड़ी गांव' में किलकारी करते लोमड़ी के बच्चों के साथ एक महिला के खेलने वाले वीडियो को 60 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है.
'इडियट्स गाइड टू जापानीज़ स्क्वैट टॉयलेट्स' को 30 लाख लोगों ने देखा है. 'मॉडर्न जापानीज़ टेबल मैनर्स' को क़रीब 20 लाख लोग देख चुके हैं.
ये सारे वीडियो नागोया में रहने वाले दंपति रैचेल और जुन योशिज़ुकि ने बनाए हैं. वे 'रैचेल एंड जुन' यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं. जापान के आम लोगों के रोज़मर्रा के जीवन को दिखाने वाले उनके वीडियो को अब तक 20 करोड़ बार देखा जा चुका है.
रैचेल और जुन जे-व्लॉगर्स हैं. वे जापानी संस्कृति की ख़ूबियों के बारे में छोटी से छोटी बात बताते हैं और इसके लिए सामान्य लोगों के दैनिक जीवन के असली वीडियो दिखाते हैं.
वे किसी भी विषय पर वीडियो अपलोड करते हैं. जापान के किसी हाई स्कूल का टूर हो या फिर किसी कैप्सूल होटल के छोटे से कमरे में रुकना कैसा होता है. जापान में बहु-नस्लीय होना कैसा होता है, यह भी उनके वीडियो का विषय हो सकता है.
जापान में यू-ट्यूब पहले कभी इतना लोकप्रिय नहीं था. यू-ट्यूब के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख मार्क लेफ़्कोविट्ज़ कहते हैं, "जापान में यू-ट्यूब चैनलों पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो 2016-17 के बीच दोगुने हो गए हैं."
रैचेल और जुन के यू-ट्यूब चैनल के 18 लाख सब्सक्राइबर हैं. यह चैनल ही उनकी आजीविका का साधन है. उन्होंने कुछ दूसरे यू-ट्यूब चैनल भी खोले हैं, जैसे जुन्स किचेन. इसके 20 लाख नियमित दर्शक हैं.
यू-ट्यूब चैनल की कमाई कई चीज़ों पर निर्भर करती है. जैसे किसी वीडियो को कितने लोग देखते हैं और जिन देशों में उनके दर्शक हैं, वहां विज्ञापन की दरें क्या हैं.
जे-व्लॉगिंग ने रैचेल और जुन के लिए कमाई के दूसरे रास्ते भी खोले हैं. इन दोनों को वीडियो गेम्स में आवाज़ देने का ऑफर मिला. रैचेल को मॉडलिंग करने के भी प्रस्ताव मिले. इनके अतिरिक्त क्राउडसोर्सिंग साइट पैट्रियॉन से स्पांसरशिप और दर्शकों से दान भी मिले.
जुन जापान की हैं और रैचेल अमरीका के हैं. इंटरनेट पर मशहूर होने की उनकी कोई तमन्ना नहीं थी. 2012 में जब उन्होंने अपना चैनल खोला तो वे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सिर्फ़ वीडियो शेयर करने के लिए करते थे.
उनके चैनल में दूसरों की दिलचस्पी जगने में ज़्यादा देर नहीं लगी. 2012 में ही उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसका शीर्षक था- 'जापान में क्या ना करें' तब तक गिने-चुने लोग ही उनके चैनल के सब्सक्राइबर थे. मगर इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा.

Thursday, September 6, 2018

海平面上升的影像证据

地理》杂志发表了一份英、德国科学家合作的研究成果。报告称,科学家们在南极大陆架的冰川上发现了巨大的海槽和海渠。他们认为这些数千年前的印记能为以后预测海平面上升提供帮助。这组由科学家们利用声纳技术捕捉到的影像,是研究南极西部冰原流动轨迹和速度的新证据。
来自英国南极调查组和德国阿尔弗雷德韦格纳研究所的科学家们捕捉到了这组凹槽图像。这是迄今为止对亚孟森海岸线海床研究中所获得的范围最大、连贯性最好的一组图像证据。该地区是南极西部表层流失的主要源头,一度被认为最有可能发生重大冰盖崩塌现象。

声纳图像显示,冰盖上的“印记”表明最后一个冰河时代结束在大约一万年前。那时候,南极大陆的冰原覆盖率远远大于现在。过去人们一度以为冰原在控制机制的推动下朝着海岸和大海移动,而这次被发现的海床凹槽和海渠结果说明,真实过程比原本想象的要复杂的多。

“其中最不确定的是,南极洲能在多大程度上影响未来的海平面上升。”英国南极调查组的作者罗布·拉特说道,“这对于科学家和社会充分了解极地冰川流入大海的途径非常重要……研究让我们知道了更多,比如如何利用冰盖了解冰河时代末期气候暖化现象,再比如冰盖床如何控制自身的流动。这是一个很大进步,它为我们日后利用冰盖应对未来全球暖化问题提供了依据“
据法新社援引联合国环境规划署报道,被丢失或遗弃的渔网可继续于海洋中猎捕鱼类数年之久,这逐渐成为海洋生态系统的一大威胁。环境规划署数据表明,丢弃的捕鱼装置占全部海洋垃圾的约10%,近64万吨。

这项与联合国粮农组织合作的研究显示,由于全球范围捕捞上升和更多地使用耐用装置,该问题日益严重。研究报告着重指出,固着于海床并随波飘动的海底刺网形成了海底网墙,并可延展数千米。

环境规划署称:“如果刺网丢弃或被遗失,它可以在几个月甚至几年之内继续猎捕,无选择地猎杀鱼类和其它动物。”报告同时显示,在某些飓风多发区,每季有成百上千的捕蟹和其它装置丢失。

该报告建议通过多种措施来终止这一趋势。这些措施包括:通过资金鼓励渔民上报捕捞装置遗失,发展标记定位装置,改良废弃装置抛弃方案以及推广渔具使用可降解材料等。报告同时敦促将于下周在印度尼西亚参加世界海洋大会的各方代表尽速解决该问题。

环境规划署署长阿奇姆•施泰纳认为,残存捕捞现象仅仅是众多威胁海洋环境的问题之一。其它问题还包括由温室气体引起的海水酸化,以及由沿岸污染物排放带来的无氧“死区”等。

Wednesday, September 5, 2018

中国城市污染信息透明度排名

近我们很高兴地发布了2008-09中国城市污染源监管信息公开指数( ),这是由公共及环境研究中心( )和自然资源保护委员会( )共同完成的。您可能还记得,PITI是评价中国113个城市环境透明度及对其进行排名的指数标准。去年夏天我们发布了评估结果报告(中文版本),得到了社会的积极反响。

去年年底,我们了解到《中国经济时报》,一份在全国具有影响力的中文报纸,选择了 作为2009年十大环境事件之一,并写道:

( )可以称为民间环保组织发挥对政府监督作用的典范。在这里,民间组织不再简单凭借一腔热情和对环境利益的坚守精神行事,而是借助专业力量,在法律渠道 内与政府对话。或许有些地方政府并不了解这两家机构,但评价系统的科学和严谨又让政府官员不得不重视这一结果。进步正在这里。

当然,关键问题是这些工作是否能确实有助于增加中国环境信息透明度和改善环境质量。我们看到很多城市已经提高了自身对环境问题的关注度。2010年5月,公共及环境研究中心和自然资源保护委员会曾与《环境保护杂志》共同赞助在山东威海举办的一个研讨会,请来50位政府官员对提高环境信息公开度进行讨论。作为08-09环境透明度最低城市之一的兰州参加了研讨会,并展示了该城市新开发的网络环境信息平台。许多城市都愿意公开讨论增加环境信息透明所面临的挑战。最近,一些城市在他们的年度公开信息报告中引用了PITI指数。例如,郑州市环保局年度报告在回应公众提问时,引用了郑州在PITI评估中的正得分。天津经济技术开发区也在其年度报告中引用PITI指数。

更重要的是,20 I评估的初步结果显示,政府办事处对环境信息要求的回应更积极了。

然而,显然还有很长的路要走。许多城市仍然不遵守公开信息条例及基本环境信息公开办法。2010年6月《法制日报》报道,在中国的《政府公开信息条例》执行两年后,环境信息公开道路上仍然有许多障碍。河北省一位政府官员指出,一些政府官员担心公开信息会导致群体性事件或上访,或者还遵循老教条,即认为公众并不需要获知政府信息。

另一份中国先锋报纸《南方周末》,给省级环保局发出29条信息请求,要求获取因违反环境条例而被行政处罚的企业名单。其中12个环保局提供了答复,而其余的则没那么合作:13个保持沉默,3个拒绝提供相关信息,1个附上了公开信息的条件。想要获取环境信息的环保组织也遭遇了类似的尴尬,而他们想要获取的信息,在其他国家都是普遍公开的。

下一步何方?

在接下来的几个月,我们将公布2009至2010的环境信息透明指数的评估结果,而过去一年中国的环境透明工作是否取得进展就将一目了然。我们希望这一信息为他人进行自己的研究打下基础,并有助于带来更大的环境信息透明度。加州大学伯克莱分校和耶鲁大学教授已就PITI指数排名做了一些相当有趣的初步分析。他们发现:

首先,一个城市的政府财政实力是决定透明度的关键因素。建立能收集、整理和传播信息的相关机构的成本很高,资金短缺的地方政府自然不会将其优先考虑。其次,... 相比产业分散的城市,那些依靠单一产业的城市的透明度执行力明显要低。


公众与环境研究中心和美国自然资源保护委员会坚信环境透明度是有效保障环境的基础。除此之外还有大量其他工作。我们需要想办法提高透明度。通过与其他机构协同工作,我们找到了前进的方向(即更好的融资,避免过度打击本地企业利益等)。我们还需进一步研究透明度对中国环境的影响。我们期待着继续与中国各城市及其他利益相关方共同努力,找到最有效的前进路线。

相关链接:



* 去年八月,公众与环境研究中心的创始人马军和我受邀到央视9套《对话》节目,讨论关于环境信息透明指数的评估问题。

* 自然资源保护委员会于2009年11月公布了一项环境信息透明指数与气候变化关系的列表。

* 自然之友将环境信息透明指数纳入其关于中国环境问题绿皮书的年度报告之中。

Saturday, September 1, 2018

中国能否成为拯救热带雨林的主力军

地球之肺之称的世界热带雨林资源正在迅速减少。过去六十年里消失的雨林面积达到60%,而幸存下来的雨林中有三分之二处于碎片化状态。森林采伐——大部分为非法采伐在很大程度上导致了雨林资源的破坏,而这又为种植业和农业的皆伐备耕铺平了道路。

森林砍伐满足的不仅仅是国际消费者对木材的需求,还满足了他们对于各种产品的需求,从大豆、橡胶,到棕榈油,再到其他据称不会对气候带来影响的生物燃料等。而各国政府除了一遍又一遍地重申森林的重要性、一次又一次地组织收效甚微的国际论坛之外毫无建树。

在这样一个政治背景之下,如何才能让中国领导人关心自己对热带雨林资源造成的影响?国际环境发展研究所( )新近为“中非林业治理学习平台”撰写的报告阐述了加强对话所发挥的作用。报告介绍了非洲民间团体组织代表与中方政府官员之间开展的一次创新性合作。此项合作的目的就是为了确保非洲当地群众能够从中国的木材需求中获益。

报告指出,产自非洲的木材目前占中国林产品进口的4%,价值约为13亿美元,而且这一需求还在扩大。中国在全球木材市场中扮演着关键角色。据环境调查署(EIA)去年发表的一份研究报告估计,2011年,中国进口的非法原木和锯材至少在1850万立方米,价值37亿美元,占中国木制品进口总量的10%。虽然中国木材行业代表对EIA的一些数字提出了质疑,但是,很明显,即便是从另外的角度解读现有的贸易数据也无法为这个非常严峻的问题开脱。

然而,存在这个问题的并非中国一个国家。据欧盟委员会7月2日公布的研究报告称,虽然欧洲人口仅占世界人口的7%,但是其本身的木产品、木制商品贸易量就占到了此类产品国际贸易量的36%。而这些产品正是导致森林采伐的根源。此外,虽然其国内需求增长,但是中国仍然是很多木制产品的全球加工基地。中国政府官员很早之前就曾指出,中国的木材加工厂不过是欧洲、北美、日本、以及其他一些地区消费供应链上的一环。

然而,在那些加入IIED发起的倡议行动的人、以及其他热衷于保护热带雨林的人看来,将焦点放在讨论各国应该承担怎样的责任的做法具有明显的局限性。目前需要的是找到具有全球影响、能够为森林破坏画上句号的真正的领导力量。中国能否担此重任?

即便从自身利益出发,中国领导人也完全有理由重新审视世界热带森林资源、以及他们在保护这些资源不被破坏的过程中所发挥的作用。首先,应在商业领域对中国木制品行业的运作方式进行彻查。延续以往的商业模式所面临的一个显而易见的风险就是 2008年美国颁布的《雷斯法案修正案》和2013年颁布的《欧盟木材法规》。这两部法规都做出了禁止进口非法木制产品的规定。一旦实施,将会进一步压缩全球供应链上那些无法自证清白的中国企业的利润空间。

另外,对于一向自诩秉承 ‘和平共处’ 、‘互不干涉’的立场,并与一些发展中国家建立了合作伙伴关系的中国政府而言,破坏森林会让其身陷于信誉风险之中。几年前,我初次到访中国的时候,云南省的一位官员就曾向我阐述了这一点。他坦率地向我讲述了中缅之间的非法木材交易给两国政府关系带来的破坏。中国企业在其他国家,特别是南苏丹和赞比亚等国开采自然资源过程中所经历的教训也凸显了商业风险会给外交关系带来怎样的麻烦。

森林砍伐除了会给商业和中国的声誉带来短期风险外,还需要考虑其与气候变化的关系。中国对于国际气候变化讨论非常重要,并且已经在环境友好型清洁能源技术领域成为领军力量。而在减缓全球变暖的各种举措中,停止破坏世界森林资源常被看作是最容易实现的。这个机会,西方国家政府没有抓住。那么,中国能否抓住呢?

中国政府当前可以采取的措施就是针对美、欧禁止进口非法木材的法令做出相应的反应,或者是采取更佳措施。同时,不应混淆“合法”与“可持续”的概念,这样就可以保护中国木制品出口企业免受国际制裁,企业的声誉不受损害。中国也可以借此机会向外界宣告,在这个对于很多与其建立了发展合作伙伴关系的国家及整个地球的福祉来说至关重要的问题上,中国已经成为先行者,而不再是追随者。